Top 5 Whatsapp Shayri Messages in Hindi

खो गयी हैं खुशियाँ मेरी
अब वो न मिलेंगी कभी l
अब उम्मीद भी नहीं की
अँधेरे में कोई चिराग रोशन होगा l

समय के साथ हर जख्म भर जाता है l
ऐसा सुना करते थे हम,
पर कभी कभी ...
समय के साथ जख्म नासूर बन जाता है ll

तुम मिलो या न मिलो
तुम्हारे न मिलने का कोई गम नहीं l
तुम पास से गुजरो
ये भी मिलने से काम नहीं ll
मन तेरे नज़र के
काबिल नहीं हैं हम l
कदर उनसे पूछो
जिसे हासिल नहीं है हमll

तेरी आँखें है कमलिनी के जैसी
हिरणी के जैसी चल है
त्रराशे हुए संगमरमर के जैसा
तेरा हुस्न बेमिशाल है

अर्ज़ किया है ...
तुम हमारे दिल में घर ऐसे बना गए ...
वह वह !!!
तुम , हमारे दिल में घर ऐसे बना गए ...
जैसे हमारा दिल , दिल न हो , कोई खाली प्लाट हो .