Make your phone not reachable
अपने
फ़ोन को Not Reachable / Unreachable कैसे करें ?
कभी कभी हम किसी भी कॉल को उठाना
नहीं कहते हैं, ऐसे भी मौके आते ही हैं | लेकिन फ़ोन करने वालों को लगता है की हम
फ़ोन नही उठाना चाहते हैं . यदि आप अपना मोबाइल फोन switched off कर देते हैं तो
फ़ोन करने वाले को लगता है की हम उससे छुटकारा पाना चाहते हैं | ऐसी परिस्थिति में
यदि आप अपने फ़ोन को Not Reachable या फिर unreachable कर सकें तो
फोन करने वाले को ये नेटवर्क की समस्या जैसी लगेगी | और ऐसा करने के लिए आपको अपने
सिम कार्ड को भी नहीं निकालना होगा |
ऐसी ही कुछ युक्तियाँ हम आपको
बताने जा रहे है -
अपने फ़ोन को Not Reachable / Unreachable कैसे करें:
1. अपने फ़ोन की बैटरी चालू अवस्था में
निकल लें
ये सबसे आसान तरीका है | आपको बस
अपने मोबाइल फ़ोन से अपने बैटरी को निकालना होगा जब ये चालू रहेगा | मोबाइल नेटवर्क
को आपके फ़ोन के switched off होने का पता भी नहीं चलेगा | बस इतना ध्यान रहे की आप
अपने फ़ोन को बैटरी निकलने से पहले switched off न करें |
2.अपने घर के Zero Signal Area से :
आपको अपने घर के किसी हिस्से में Low या Zero Signal Area मिल जायेगा | अप अपने फ़ोन को उस जगह रख सकते हैं और इसे चेक करने के लिए कॉल भी कर सकते हैं | यदि आपको Not Reachable सुनायि दे तो आपको फ़ोन करने वाले को भी यही निर्देश प्राप्त
आपको अपने घर के किसी हिस्से में Low या Zero Signal Area मिल जायेगा | अप अपने फ़ोन को उस जगह रख सकते हैं और इसे चेक करने के लिए कॉल भी कर सकते हैं | यदि आपको Not Reachable सुनायि दे तो आपको फ़ोन करने वाले को भी यही निर्देश प्राप्त
होंगें |
परन्तु ये 100 % secure तरीका नहीं
है क्यूंकि सिग्नल में उतर चढाव आते रहते हैं जिससे शायद कभी आपका फ़ोन नेटवर्क में
आ सकता है और आपको अनचाही कॉल आ सकती है |
3. अपने फ़ोन को switched off कर लें
जब ये Reachable न हो :
जब ये सुनिश्चित हो जाये की आपका
फ़ोन नेटवर्क कवरेज में नहीं है तो अप अपने फ़ोन को तुरंत ही switched off कर लें |
इससे आपके नेटवर्क ऑपरेटर को आपके फ़ोन के switched off होने का पता नहीं चल पायेगा
| आप कहीं भी जायेंगें लेकिन आपके नेटवर्क ऑपरेटर को लगेगा की आप अभी भी Not
Reachable ही हैं |
4. गलत Manual Operator को सेलेक्ट
करें
Menu खोलें – Settings में जाएँ - Phone Setting खोलें > Operator
Selection खोलें और Manual
सेलेक्ट करें !
अब आपका फ़ोन उपलभ्द network
operator की सर्चिंग सुरु करेगा और एक लिस्ट आपके सामने आयेगी | उस में अप
अपनी कंपनी के नेटवर्क operator को छोरकर उस नेटवर्क को सेलेक्ट करें जिसमे आपको
एक एरर मेसेज आयेगा | एरर मेसेज आते हीआपका नेटवर्क zero हो जायेगा | आप देखेंगें
की आपके सिग्नल की स्ट्रेंग्थ zero हो गयी है | अब अप सरे खुले हुए विंडो को मिनीमाइज
कर लें | ध्यान रहे आप बैक बटन न दबाएँ अन्यथा ये दुबारा सिग्नल कैच कर लेगा |
अब कोई भी आपके फ़ोन पे यदि फ़ोन
करता है तो उसे आपका फ़ोन coverage area से बहार ही बताएगा | ये युक्ति सभी फोन पे
काम करती है, smartphone पे तो निश्चित रूप से |
आपको ये उक्त युक्ति कैसी लगी ,
हमें जरुर बताएं और आगे की पोस्ट में हम आपको बताएँगे एक सिंपल सी trick जिससे आप
अपने फ़ोन को not reachable भी कर पायेंगें पर आपके फ़ोन सिग्नल भी
फुल रहेगा और आप खुद चाहें तो कॉल कर सकते हैं पर आपको फ़ोन करने वाले को आप not
reachable ही रहेंगें, इतना ही नहीं आपकी Outgoing भी चालू रहेगी Message
Service भी active रहेगी | है
न काम की चीज़ ? तो जुड़े रहें हमसे और जानते रहें मज़ेदार WhatsApp और mobile
tips और tricks |
पढने के लिए यहाँ क्लिक करें
पढने के लिए यहाँ क्लिक करें
