Dipti sarna returned back home
“ मुझे लगता है जिन्होंने मुझे किडनैप किया वो शायद नौसिखिये थे इसलिए उन्होंने डर के मारे मुझे छोड़ दिया , वैसे उन्होंने मुझे कोई नुक्सान नहीं पहुँचाया,
यहाँ तक की उन्होंने मुहे खाना भी समय समय पे दिया – दीप्ती सरना “
२४ वर्षीया दीप्ती सारना ( Snapdeal कर्मचारी ) जो की पिछले बुधवार से लापता थी, कल शक्रवार अपने घर वापस आ गयी |
हालांकि अब तक अपहरण का कारण एक रहस्य बना हुआ है | SP ( City ) सलमान ताज पाटिल ने कहा है की मामले की जांच चल रही है |
उनहोंने ये भी पुष्टि की कि दीप्ती को कोई शारीरिक क्षति नहीं पहुंचाई गयी है |
दीप्ती ने ये भी बताया की वो दोषी लोगों के खिलाफ कोई प्रेस चार्ज करना नहीं चाहतीं जिन्होंने उसे चाकू की नोक पे ऑटो से अगवा किया था |
उसने ये भी बताया की जी लोगों ने उसे अगवा किया , उन लोगों ने उसे हर वक़्त समय से खाना भी खिलाया , उसकी देखभाल भी की |

दीप्ती ने अपने माता पिता को सुबह 7 के आस पास फ़ोन किया और बताया की वो दिल्ली आने वाली ट्रेन में है और बताया की वो ठीक है और उसे लेने आ जाएँ |
पिता नरेन्द्र सारना ने बताया – “ उन्होंने उसके आँखों पे पट्टी बांध दी थी और 3 या 4 बजे सुबह के आस पास उसे रेलवे स्टेशन के पास छोड़ गए |
हालाँकि दीप्ती का बैग और मोबाइल अभी भी गम बताया जा रहा है जो उसके पास उस वक़्त था जब वो ऑटो में थी और वैशाली मेट्रो स्टेशन से गाजिअबाद के लिए जा रही थी |
missing dipti sarna comes back to home
