Real Facts Behind Ringing Bell Freedom 251
![]() |
| Freedom 251 smartphone |
Real Facts Behind Freedom 251
दुनिया का सबसे सस्ता smartphone जिसकी कीमत मात्र 251 रुपये रखी गयी है, की लौन्चिंग 17 फरवरी 2016 को नयी दिल्ली में हो चुकी है | अगर अपने भी इस Freedom 251 के बारे में सुना है और इसे खरीदना चाहते हैं तो नीचे दी गयी जानकारी अवश्य पढ़ें |
इस फ़ोन का नाम Ringing Bells Freedom 251 रखा गया है | ये एक 3G smartphone है जिसमे वो सारी खूबियाँ हैं जो किसी एंट्री लेवल के smartphone में होती है जिसकी कम से कम कीमत बाज़ार में 4000 रुपये के लगभग होती है |
सूत्रों की मानें तो बड़ी बात ये है की बुधवार को इस smartphone का उद्घाटन सीनियर बीजेपी लीडर मुरली मनोहर जोशी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने किया | कंपनी के डायरेक्टर मोहित गोयल और सीईओ धारणा गोयल ने समारोह में freedom 251 smartphone से सेल्फी खींच के लौन्चिंग की |
बताया ये भी जा रहा है की चूँकि बुकिंग की प्रक्रिया तो 18 फ़रवरी 2016 की सुबह 6 बजे से सुरु हो चुकी है परन्तु कंपनी ( जो की Noida में स्थित है ) डिलीवरी 30 जून 2016 तक कर पायेगी |
Ringing bell अपने Smartphone Freedom 251 को अपने वेबसाइट से ऑनलाइन बेच रही है | लोगों को बुकिंग के 4 महीने बाद ये फ़ोन उपलभ्द हो पायेगा | Ringing Bell इस फ़ोन के लिए 40 रुपये अतिरिक्त ले रही है जो कि शिपिंग कास्ट है | इसे मिला के कुल आपको इस smartphone के लिए 291 रुपये देने होंगें |
Freedom 251 feature's -
इस फ़ोन की कुछ खास विशेषताएं जो इसे कम दाम में इतना आकर्षक बनती है वो हैं -
- Display - 4-inch WVGA
- Processor - 1.3 Ghz quad-core ,
- RAM - 1GB ,
- storage space - 8GB total
- Back camera - 3.2 megapixel .
- Front camera - 0.3 megapixel
- Battery - 1450 mAh .
- SIM - Dual
- 3G - Yes
वो बातें जो आपको खरीदने से पहले जानना बहुत जरुरी है -
- हालाँकि कंपनी के इस smartphone के लौन्चिंग के बाद तय समय यानि 18 फ़रवरी के सुबह 6 बजे के बाद से ही इस फ़ोन को खरीदने वालों की भरी भीड़ इतनी ज्यादा हो गयी की Freedom 251 की वेबसाइट ही क्रेश हो गयी | इस वजह से इस दिन खरीदने का काम बाधित रहा | आज के दिन शायद बुकिंग हो पाए पर उसकी संभावनाएं भी कम हैं | कई ग्राहकों ने पेमेंट कम्पलीट कर पाने में असमर्थता की भी शिकायत की है |
- जब Ringing Bell कंपनी के प्रेसिडेंट अशोक चढा से कीमतों के विषय में सवाल किया गया तो उन्होंने बताया की ये प्रोजेक्ट सर्कार द्वारा समर्थित नहीं है और कंपनी को बिक्री से मुनाफे की उम्मीद है | Made in India कलपुर्जों का उपयोग होने की वजह से इस फ़ोन के निर्माण के लागत में 13.8 % की बचत हुई है | दूसरी बात की इसकी शुरुआत ऑनलाइन सेल्लिंग होने की वजह से मार्केटिंग में होने वाले खर्चे से भी कंपनी को फायदा होगा |
- कंपनी को अभी लगभग 250 कड़ोड़ रुपयों के निवेश की भी आवश्यकता है |
- Datawind कंपनी ( जिसने भारत सरकार के लिए आकाश टेबलेट बनाया था ) के सीईओ सुनीत सिंह तुली का ये कहना है कि किसी भी 3G smartphone जिसमे इतनी विशेस्तायें हों , की कीमत कम से कम 8 गुना ज्यादा होनी चाहिए जितनी की Ringing Bell दावा कर रही है | वे इस बात का भी अध्ययन कर रहे हैं की तमाम टैक्स के बावजूद इस कीमत पे Freedom 251 कैसे बिक रही है ? उन्होंने ये भी कहा की यदि Ringing Bell इस कीमत में गुणवत्ता युक्त smartphone लोगों को दे पाते हैं तो ये पुरे smartphone इंडस्ट्री के लिए एक कड़ी चुनौती होगी |
- अभी भी Ringing Bell Freedom 251 कंपनी की प्रमाणिकता के विषय में संदेह है की ये कंपनी smartphone खुद बना रही है या नहीं ? यदि खुद से बना रही तो लाइसेंस के विषय में भी सवाल हैं , जैसे की BIS सेफ्टी सर्टिफिकेट्स जो की भारत में किसी मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को जरुर लेनी पड़ती है |
जिस तरह के वादे Ringing Bells Freedom 251 ने किये हैं , उनसे जनसँख्या के एक बड़े हिस्से को उम्मीदें तो हैं परन्तु इन उम्मीदों के साथ कई सवाल भी जेहन में उठते हैं | अब ये तो वक़्त ही बताएगा की लोगों की उम्मीदें सफल होती हैं या लोगो को एक बार फिर किसी बड़े जालसाजी का शिकार होना पड़ेगा |

