Santa and Banta go for fishing in a boat
Everyday Santa singh and Banta singh go for fishing using a rented boat, but one day happens to be very funny.


संता और बंता रोज नाव किराये पर लेते थे और एक झील में रोज मछली पकड़ने के लिए जाते थे |
एक दिन उनके जाल में एकसाथ 30 मछलियाँ फंसीं | संता ने बंता से कहा -
" यार बंता इस जगह कोई निशान बना दे, कल हम यहाँ फिर मछली पकड़ने आयेंगें | "
अगले दिन जब वो दोनों नाव किराये पर लेने पहुंचे तो संता ने बंता से पूछा
- " निशान लगाया था ? "
बंता बोला- " हाँ, मैंने नाव के निचे बड़ा सा " X " का निशान लगा दिया था | "
संता गुस्साया और बोला - " मुर्ख, अगर वही नाव आज नहीं मिली तो ? "