Top hindi jokes makes you laugh,wish to share on whatsapp
Hindi jokes which you can share on whatsapp
हिंदी जोक्स जो आपको हंसायेंगें , गुद्गुदएंगें और आपको मजबूर कर देंगे की आप उन्हें अपने दोस्तों यारों को शेयर करें |
मोबाइल पे बातें
बीवी : इतना फुसफुसा के मोबाइल पे किस से बातें चल रही हैं ?पति : बहन है |
बीवी : अरे तो आराम से बात करो, फुसफुसा के क्यूँ बतिया रहे हो ?
पति : तेरी बहन है न , इसिलए ..
आपको पता है checkmate किसे कहते हैं ?
What is checkmate?
checkmate क्या है ?
आप अपनी बीवी से किसी दिन कहते हैं - " आज मैंने बिलकुल तुम्हारे जैसी एक लड़की को देखा "
आपके ऐसा कहते ही आपकी बीवी एक सवाल पूछ देती है -
आपके ऐसा कहते ही आपकी बीवी एक सवाल पूछ देती है -
" क्या वो भी मेरी तरह ही दिखने में सुन्दर और हॉट थी ? "
अब आप फंस गए हैं |
आप न ही " ना " कह सकते हैं |
आप न ही " हां " कह सकते हैं |
" यही है रियल checkmate "
" यही है रियल checkmate "
मानते हैं की नहीं ?
कौन सा बॉयफ्रेंड lucky होगा ?
लड़की पंडित से : पंडित जी , मेरे ना दो-दो बॉयफ्रेंड हैं , अजय और विजय ! क्या आप बता सकते हैं कि मेरी किस्मत में किससे शादी होनी लिखी है ? कौन सा बॉयफ्रेंड lucky होगा ?
पंडित : हम्म ! विजय तुम्हारा पति होगा और अजय lucky होगा |
सस्ते का नतीजा
वकील : अगर आप दोनों पति पत्नी तलक लेना चाहते हैं तो , मेरी फीस 10000 रुपये है |
पति : क्या कह रहे हो आप , पंडित जी ने शादी के समय तो सिर्फ 101 ही लिए थे |
वकील : तभी तो , अभी भी अकाल नहीं खुली , सस्ते काम का यही नतीजा होता है |
बीवी ने धार्मिक बना दिया
संता : यार मेरी बीवी प्रीतो ने तो शादी के बाद मुझे बिलकुल बदल के रख दिया | अब तो मैं धार्मिक हो गया हूँ |
बंता : वो कैसे यार ?
संता : " वो धर्म ग्रंथो में जिस नरक का जिक्र है ना , ये मैं समझ गया हूँ "
