Jokes in hindi for whatsapp
![]() |
| jokes in hindi |
Jokes in hindi - Pappu answer teacher in school
टीचर : जो भी मेरे सवालों का जवाब देगा , वो घर जा सकता है .
इतना सुनते ही पप्पू ने अपना स्कूल बैग खिड़की के बाहर फेंक दिया .
टीचर : ये बैग किसने फेंका ?
पप्पू : " टीचर मैंने फेंका , अब मैं जाऊं ? "
Biggest lie joke
क्लास में दो लड़के आपस में जिरह कर रहे थे कि अचानक क्लास में टीचर आ गयीं .
टीचर : क्या बातें हो रही है ?
उनमे से एक लड़के ने बोला : टीचर , हमें 100 रुपये का एक नोट मिला है और हम दोनों ने ये फैसला किया है कि ये नोट हम उसे देंगें जो सबसे बड़ा झूठ बोलेगा .
टीचर : " तुम लोगो को शर्म आनी चाहिए, जब मैं तुम लोगो की उम्र की थी तो ये भी नहीं जानती थी की झूठ क्या होता है ? "
" दोनों लडको ने 100 रुपये का नोट तुरंत टीचर को दे दिया "
I will not go to school - joke
पप्पू : पापा आज मैं स्कूल नहीं जाना चाहता .पापा : क्यूँ ?
पप्पू : क्यूंकि कुछ दिन पहले स्कूल के फार्म में मुर्गा मर गया था , तो उसके अगले दिन लंच में चिकेन सूप मिला था . फिर तीन दिन के बाद एक बकरा मर गया तो , अगले दिन मटन-कबाब बना था .
पापा : तो आज तुम क्यूँ स्कूल नहीं जाना चाहते ?
पप्पू : " क्यूंकि कल हमारे इंग्लिश टीचर गुजर गए "
Pappu joke in hindi
टीचर : पानी का रासायनिक फार्मूला क्या है ?पप्पू : HIJKLMNO
टीचर : ये क्या है ?
पप्पू : सर कल अपने ही तो बताया था H to O .
Pappu teacher hindi joke
टीचर : अगर तुम्हारे पीछे शेर पड़ जाये तो तुम क्या करोगे ?पप्पू : मैं पेड़ पे चढ़ जाऊंगा .
टीचर : अगर शेर भी पेड़ पे चढ़ गया तो ?
पप्पू : मैं नदी में छलांग लगा दूंगा और तैर के भागने की कोशिश करूँगा .
टीचर : तब क्या , अगर शेर ने भी पानी में छलांग लगा दी और तैरने लगा ?
पप्पू : " टीचर आप मेरी साइड हो या शेर की ? "
Pappu and teacher joke on study
टीचर : काश तुम क्लास में थोडा भी ध्यान से पढाई करते .पप्पू : मैं अपनी पूरी कोशिश करता हूँ टीचर की मैं क्लास में थोडा से थोडा ध्यान दूँ .
Pappu joke - bacteria
टीचर : बेटा पप्पू, जरा बैक्टीरिया का डायग्राम बना के दिखाना तो जरा
पप्पू : ये लीजिये मैडम, बना दिया बैक्टीरिया का डायग्राम
टीचर : कहाँ है ? ये तो खाली है
पप्पू : मैडम आपने ही तो बताया था की बैक्टीरिया नंगी आँखों से नहीं दीखते
