इन चीज़ों को घर में रखने से आता है दुर्भाग्य - do not keep these things at home
इन चीज़ों को ना रखें कभी भी अपने घर में
![]() |
| Does money flies from your wallet ? |
क्या आप काफी मेहनत करने के बावजूद पैसे बचने में असमर्थ हो रहे हैं ? आपकी तनख्वाह भी काफी अच्छी है, परन्तु फिर भी आपकी जेब ढीली रहती है ? यहाँ हम आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं ज्योतिष और वास्तु के कुछ सरल उपाय जिनसे आपकी पैसे की तंगी दूर हो सकती है . आएये जानते हैं उन चीज़ों के बारे में जिनको यदि आप अपने घर में रखते हैं तो दुर्भाग्य स्वयं आपका दरवाज़ा खटखटाता है.
भगवान पे अर्पित फूल
![]() |
| भगवान् पे अर्पित पुष्प |
यदि आप सुबह की पूजा में भगवान् को पुष्प अर्पित करते हैं तो आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए की संध्या होने से पूर्व आप उसे पूजा स्थल से हटा लें. पुराने पुष्प नकारात्मक उर्जा की व्वृधि करते हैं. भगवान पे ताज़े और स्वच्छ पुष्प ही चढ़ाएं .
ताजमहल के चित्र या मॉडल
![]() |
| ताज महल |
वैसे तो ताजमहल दुनिया के आठ अजूबों में से एक माना जाता है, लेकिन ज्योतिष और वास्तु के अनुसार ताजमहल के मॉडल या फिर चित्र घर में नहीं लगाने चाहिए, क्यूंकि चाहे ये कितना भी खूबसूरत क्यूँ ना हो, असल में ये है तो किसी की कब्र ही, और किसी की कब्रह के चित्र घर में शुभ नहीं होते .अतः ख़ूबसूरती के चक्कर में अपने घर का वातावरण नकारत्मक ना करें .



