Top 10 Best Chankya Niti Quotes in hindi
यदि एक व्यक्ति ऐसे व्यक्ति से मित्रता करता है -
जिसकी दृस्टि अशुद्ध है, जो बेहद कुटिल है और जिसका आचरण शातिर है, तो उस व्यक्ति का विनाश निकट ही है l
-एक ब्राह्मण की शक्ति उसके ज्ञान में है ,
- एक राजा की शक्ति उसकी सेना में है,
- एक वैश्य की ताकत उसके धन में है, और
- एक शूद्र की शक्ति उसकी सेवा में है l
- एक नदी के तट पर पेड़,
- पराये आदमी के घर में एक महिला
- सलाहकारों के बिना राजा का
विनाश बिना किसी संशय के निश्चित होता है ll
जिस प्रकार हर पर्वत पर माणिक्य नहीं मिलते, हर गज में गजमुक्ता नहीं मिलती,
उसी प्रकार संत भी हर जगह नहीं मिलते, और न ही चन्दन का वृक्ष भी हर वन में मिलता है l
अपनी पत्नी से जुदाई, अपने लोगों से अपमान, लड़ाई में सहेजा एक दुश्मन, एक दुष्ट राजा के
लिए सेवा, दरिद्रता, और एक ाप्रबंधित विधानसभा l
- बुराइयों के ये छह प्रकार यदि एक व्यक्ति से जुडी हैं तो उसे बिना अग्नि के भी जलती रहती हैं l
एक बुरे मित्र पे अपना विश्वास मत रखो, यहाँ तक की एक साधारण दोस्त पर भी भरोसा मत करो l
क्यूंकि यदि वह आप से नाराज़ हो जाता है, तो वह आपके सभी रहस्यों को प्रकाश में ला सकता है l
उस व्यक्ति से बचें, -
जो आप से प्यार से बात करता है लेकिन आपके पीठ पीछे आपको बर्बाद करने की कोशिश करता है l
वह शीर्ष पर दूध के साथ जहर के एक घड़े की तरह है l
- पुत्र वही है जो पितृभक्त है
- पिता वही है जो अपने पुत्र की उन्नति में सहायक बने
- मित्र वही है जो बातें गुप्त रख सके
- पत्नी वही है जिसके निकट पुरुष स्वयं को सम्पूर्ण एवं शांत पiता हैl
- जिसका पुत्र आज्ञाकारी है
- जिसकी पत्नी का व्यवहार उसके अनुरूप है
- और जो व्यक्ति धन-धान्य से समृद्ध है
उसके लिए तो यह पृथ्वी भी स्वर्ग के सामान है l
स्त्रियों में 7 प्राकृतिक अवगुण होते हैं-
मालिन्य, आतुरता, मूर्खता, छल, लोभ. अविश्वाश, और क्रूरता l
Chankya Niti Quotes in hindi










