Top 11emotional quotes in hindi
एक बंधन जो अदृश्य सा बांध जाता हैl
रिश्ता जो खून के रिश्ते सा गहरा जाता है ll
जब होती है जरुरत तो हम होते हैं बेफिक्र l
आँखों में अश्कों के कतरों को रोके
सर पे काँटों के ताज को उठाये
आँचल के वात्सल्य नेह को छुपाये
निभाती है कर्त्तव्य तू सारे गम उठाये
जब घुटनों से चलते थे, तब मिटटी से सं जाते थे,
माँ तब गोद में उठती थी, अपने आँचल से मिटटी हटाती थी l
जब पाइया पाइया चलने लगे, कभी गिरते कभी सँभालते थे,
माँ अपनी ऊँगली पकड़कर चलना हमें सिखाती थी l
जब बड़े हुए करने लगे कभी कभी शैतानियाँ,
माँ तब ढल बनकर पिता की मार से बचाती थी l
जब कभी बीमार हम होते थे, तो माँ सारी रात जागती थी,
उस आँचल की छाव याद अति है, जो हर धुप से मुझे बचाती थी l
ऐ माँ तेरे क्या क्या रूप
धुप में तू बनती छाया, शीट में बनती है धुप,
माँ तेरे क्या क्या रूप ल
तेरा अंचल है आकाश मेरा , तेरा ह्रदय है घर मेरा ,
बातें तेरी है वेद वचन, तेरे चरणों में है स्वर्ग मेरा ll
किसी के हमदर्द बन के तो देखो
ना दर्द हम से होगा न हमें कोई दर्द होगा l
चार पल की है जिंदगी हसी ख़ुशी गुजर ले
ना जाने कब आ जाएँ लेने मौत के फरिस्ते ल
जितना हो सके लोगों का प्यार ले
जितना हो सके लोगो को प्यार दे
ना जाने कब आ जाएँ लेने मौत के फरिस्ते ll
ज़िन्दगी के चार पल,
जी लें कुछ इस तरह l
इसका कोई गम ना हो,
की कल हो, या न हो ll










