Top 5 Best Good Morning Messages in Hindi
हुस्न से आज चाँद शरमाया है,
तेरी दोस्ती ने ऐसा गज़ब ढाया है
उस खुद से क्या मांगूं तुझको ,
उसने तो खुद आप जैसा दोस्त मंगाया है
गुड मॉर्निंग !!!
जीवन के इस पल को खोना अच्छी बात नहीं l
इसलिए निंदिया रानी के मोह जाल को त्यागो l
सूरज की किरणें कहती हैं, सुबह हो गयी जागो ll
भोर हो गयी, पौ फुट आई है l
सूरज के रथ पर बैठ प्रभा आई है ll
भौंरे गुनगुनाने लगे, कलियाँ मुस्कुरा उठी l
प्रकृति ने भी प्यारी छवि पायी है ll
जाग उठा मानव जीवन, रस्ते गुलजार हुए l
अब तो जागो नव दिवस की सुप्रभात आई है ll
सूरज के आने का सन्देश आ गया l
दिशाएं जग गयीं, तिमिर भाग गया l
धरती का कण कण खिल गया l
कलियों को नवजीवन मिल गया l
जीवन को मिलने लगी रफ़्तार l
अब जागो, करो ना इस पल को बेकार ll
दिशाएं जग गयीं, तिमिर भाग गया l
धरती का कण कण खिल गया l
कलियों को नवजीवन मिल गया l
जीवन को मिलने लगी रफ़्तार l
अब जागो, करो ना इस पल को बेकार ll
Utho dekho savera ho gaya,
naya din nayi umangen laya .
mand mand sheetal vayu ne mano navsanchar kiya,
aaj nayi safaltaon ka jaise udhhar kiya .
Shubh Prabhat !
Good Morning Message
naya din nayi umangen laya .
mand mand sheetal vayu ne mano navsanchar kiya,
aaj nayi safaltaon ka jaise udhhar kiya .
Shubh Prabhat !
Good Morning Message




