Razak khan great bollywood comedian dies
Razak khan, one of the great Bollywood actor cum Comedian is now no more :
![]() |
| Razak khan dies due to cardiac attack |
मशहूर कलाकार और हास्य कलाकार Razak khan का बुधवार को हृदयाघात के कारण निधन हो गया.
Razak khan ने कई मशहूर बॉलीवुड फिल्मों में काम किया और अपने दर्शकों को अपने अंदाज से काफी मनोरंजन किया . Razak khan ने राजा हिन्दुस्तानी, हेल्लो ब्रदर , हेरा फेरी, पार्टनर, एक्शन जक्सन जैसी सफल फिल्मों में काम किया . बुधवार को उन्हें रात के करीब बारह बजे के करीब बंदर स्थित अस्पताल में लाया गया , परन्तु वहां उन्हें अस्पताल कर्मियों ने मृत घोषित कर दिया .
Razak khan की शोक सभा गुरुवार 4 बजे शाम को नारिअल्वादी कब्रिस्तान में हुयी .
Razak khan ने अपने करियर की सुरुआत छोटे परदे से सुरु की थी , एक टी वी शो जिसका नाम था नुक्कड़ .
बॉलीवुड में Razak khan एंट्री " रूप की रानी चोरों का राजा " फिल्म से हुयी थी . उन्हें खासी सफलता मिली , खासकर के उनके विलेन और कॉमेडी के मिश्रित अदाकारी की वजह से . अपने 23 साल के फिल्मी करियर में Razak khan ने 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया .
सारा बॉलीवुड उनके इस दुःख भरे सन्देश से दुखी है और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहा है .
