नवग्रह एवं शनि
नवग्रहों में शनि अत्यंत ही महत्तवपूर्ण ग्रह माना जाता है .
इसका एक मुख्या कारण ये है की यदि शनि की कृपा हो गयी तो व्यक्ति के समान प्रतापी और भाग्यवान और कोई नहीं , और यदि शनि की कुदृष्टि पड़ गयी तो कंगाल होने में भी रत्ती भर का समय नहीं लगता .
ज्योतिष और वास्तु में कई ऐसे उपाय बताये गए हैं , जिनसे हम शनि की कृपा पा सकते हैं .
आज हम उन चीजो के बारे में चर्चा करेंगे की हमें शनिवार किन किन चीजो को खरीदने से बचना चाहिए .
हमें उन चीजो का ध्यान रखना चाहिए जो हमें नुक्सान पहुंचा सकती हैं .
तो आएये जानते हैं हम उन चीजों के बारे में -
1 - सरसों का तेल
 |
| सरसों का तेल |
हमें शनिवार को सरसों का तेल खरीदने से बचना चाहिए . असल में शनिवार को सरसों के तेल का दान करने का शास्त्रों में विधान है , इसिलए हमे इस दिन सरसों का तेल खरीदने की बजाय दान करना चाहिए .
2 - बैंगन
 |
| बैंगन |
इस दिन हमें सब्जियों में खास कर के बैंगन नहीं खरीदना चाहिए . शनिवार के दिन यदि सब्जी खरीदने यदि बाज़ार जाएँ तो इस चीज़ का खास ध्यान रखें .
3 - काली उरद
 |
| काली उरद |
शनिवार के दिन उरद का दान करने का भी शास्त्रों ने उल्लेख किया है , अतः हमें इस दिन काली उरद नहीं खरीदना चाहिए .
4 - काले कपडे
 |
| काले वस्त्र |
इस दिन तो काले रंग के कपडे बिलकुल भी नहीं खरीदने चाहिए , जहाँ तक संभव हो हमें काले वस्त्रो का दान करना चाहिए .
हमें इन उपरोक्त बातो का ध्यान रखना चाहिए , ख़ास कर शनिवार को ताकि शनि से होने वाले दुस्प्रभावो से हम बच सकें .